प्रकृति संरक्षण से संबन्धित पाँच नारे लिखिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
पर्यावरण पर स्लोगन
- पर्यावरण को स्वच्छ बनायें, आओ पेड़ पौधे लगायें।
- बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ हरियाली।
- सबको होश में लाना है, पर्यावरण बचाना है।
- सबको देनी है ये शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा।
- पर्यावरण को जो न बचायेंगे, ...
- प्रकृति ने आपको जन्म दिया है, ...
- पर्यावरण का करे सम्मान, ...
- जो न पर्यावरण बचाओगे,
keshireddyrajyalaxmi:
can u give more explanation
Answered by
5
__________________________________
- पर्यावरण को स्वच्छ बनायें, आओ पेड़ पौधे लगायें।
- बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ हरियाली।
- सबको होश में लाना है, पर्यावरण बचाना है।
- सबको देनी है ये शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा।
- पर्यावरण को जो न बचायेंगे, तो हम धरा पर न रह पाएंगे।
More information :-
- प्रकृति के अर्थ को परिभाषित करना एक बहुत ही विस्तृत वर्णन है। सामान्य रुप से हम कह सकते है कि सभी भौतिक और प्राकृतिक वस्तुएं प्रकृति का हिस्सा हैं, फिर चाहे वह मनुष्य हो या फिर पशु-पक्षी, पेड़-पौधे तथा पर्यावरण यह सब प्रकृति का हिस्सा हैं। हांलाकि मनुष्य भले ही प्रकृति का हिस्सा है परन्तु फिर भी मानवीय क्रियाओं को एक भिन्न श्रेणी में रखा गया और इन्हें प्राकृतिक नही माना जाता है। प्रकृति को मानव द्वारा माँ की संज्ञा दी गयी है, क्योंकि प्रकृति द्वारा ही जीवन की उत्पत्ति हुई है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है। इसके बावजूद भी वह मनुष्य ही हैं जिसके द्वारा सदैव प्रकृति और पर्यावरण को क्षति पहुंचायी जाती है।
__________________________________
Similar questions