Hindi, asked by anantsingh2407, 1 month ago

प्रकृति से संबंधित कोई एक कविता इंटरनंट या किताब की सहायता से लिखें।​

Answers

Answered by chsumanth88762
0

Answer:

.

please translate in english

Explanation:

.

..

Answered by ratandey1810
0

Answer:

प्रकृति की लीला न्यारी

प्रकृति की लीला न्यारी,

कहीं बरसता पानी, बहती नदियां,

कहीं उफनता समंद्र है,

तो कहीं शांत सरोवर है।

प्रकृति का रूप अनोखा कभी,

कभी चलती साए-साए हवा,

तो कभी मौन हो जाती,

प्रकृति की लीला न्यारी है।

कभी गगन नीला, लाल, पीला हो जाता है,

तो कभी काले-सफेद बादलों से घिर जाता है,

प्रकृति की लीला न्यारी है।

कभी सूरज रोशनी से जग रोशन करता है,

तो कभी अंधियारी रात में चाँद तारे टिम टिमाते है,

प्रकृति की लीला न्यारी है।

कभी सुखी धरा धूल उड़ती है,

तो कभी हरियाली की चादर ओढ़ लेती है,

प्रकृति की लीला न्यारी है।

कहीं सूरज एक कोने में छुपता है,

तो दूसरे कोने से निकलकर चोंका देता है,

प्रकृति की लीला न्यारी है।

hope it helps you and please solve my matgs questions if you can which I will post at 12:30pm

Similar questions