Hindi, asked by Anonymous, 9 days ago


प्रकृति सौंदर्य पर एक छोटी-सी कविता लिखिए​।

☞ Dσи'т ѕραм
☛ ɴᴇᴇᴅ ǫᴜᴀʟɪғɪᴇᴅ ᴀɴsᴡᴇʀ
 \:

Answers

Answered by iffatgauri
22

Answer:

प्रकृति पर कविताएं – सूरज निकला गगन में

तितली, भंवरों को वो खींच लाई। ... रंग बदलती प्रकृति हर पल मन को भाए, नभ में कभी बादल तो कभी नीला आसमां हो जाए, रूप तेरा देख कर हर कोई मन मोहित हो जाए।

Answered by Teluguwala
19

मेरे घर के पास लगा है,

पेड जीम का हरा - भरा।

उसकी डालें झुक - झुक छूती,

मेरे रहने का कमरा।

अभी अभी निकली फुनगी में,

नयी - नयी प्यारी कोंपल,

लाल, बैंगनी रंग देखकर

मेरा मन बनता शीतला

रोज़ सबेरे चिड़ियाँ आकर

इस में शोर मचाती हैं,

तरह - तरह के गाने गाकर

मेरा दिल बहलाती हैं।

वैसे भी मैं रोज़ बैठता

इसकी छाया के नीचे,

खेला करता आँख - मिचौनी

कभी - कभी आँखें मींचे।

नीम न होती अगर सामने

तो घर उजडा दिखलाता,

हरियाली के बिना हमारा

दिल न यों हरा रह पाता।

# Thank you ❣️

Similar questions