Hindi, asked by Anonymous, 1 day ago

प्रकृति सबसे अच्छी शिक्षक कैसे है ? ​

Answers

Answered by AngelFriend
0

उत्तर :

पूर्व के पाठ्यक्रम में गुरुकुल परंपरा में अध्ययन के लिए विद्दार्थियों को गुरुकुल के शिक्षक,जब प्रकृति सबसे अच्छी औषधि है इस विषय को समझाने और अनुभव करवाने हेतु किसी विशेष स्थान में ले जाते थे, तब शिक्षक उन विद्दार्थियों को समझाने ,तथा प्रयोगिक अनुभव करवाने ले लिए ,नित नए विषय को केंद्रित करके उस विषय के बारे में प्रत्यक्ष प्रयोग कर के समझाते व अनुभवः कराते थे।

Answered by harshchhawal233
0

Answer:

प्रकृति बच्चे को उदार और प्रसन्न चित्त बनाती है, प्रकृति के साथ बच्चे सहज ही सम्बन्ध स्थापित कर लेते हैं,और इस रिश्ते मैं ना कोई जोड़ गांठ होती है,ना तनाव,और न ही बनावटी पन। इससे यह तय है कि रिश्ता सहज और सरल और उल्लास हित करने वाला होता है।

Similar questions