प्रकट करता है, उसे मुहावरा कहते हैं।
कुछ मुहावरे अर्थ व वाक्यों के साथ :
मुहावरे
अर्थ
1. अधे की लाठी
एकमात्र सहारा
2 अंगूठा दिखाना
मना कर देना
3. अपना-सा मुँह लेकर
लज्जित हो जाना
दीन अपने अंधे मां-बाप के लिए अंधे की
लाठी के समान है।
किसान जमींदार के पास पैसा मांगने गया,
किंतु उन्होंने अंगूठा दिखा दिया।
जब सबके सामने उसकी चोरी पकड़ी गई.
तो वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया।
मेरी कक्षा का एक छात्र सदैव ही अपने
मुँह मियाँ मिट्ठू बनता रहता है।
सिपाही ने पुलिस अध्यक्ष के कान पहले ही
4. अपने मुँह मियाँ मिट्टू अपनी प्रशंसा स्वयं करना
चुगली करना
6. कमर कसना
तैयार होना
अब कमर कस ली है, कुछ बनकर ही
लौटेंगे।
पोते का मुंह देखकर दादी का कलेजा ठंडा
7. कलेजा ठंडा होना
खरी-खोटी सुनाना
बुरा-भला कहना
मूल्यवान फूलदान तोड़ देने पर मालकिन ने
नौकर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
89
का-
Answers
Answered by
0
Answer:
अंगूठा दिखाना मना कर देना जब मैंने राम से पैसे मांगे तो उसने अंगूठा दिखा दिया
Similar questions