Hindi, asked by sg466606, 7 months ago

-
प्रल्लिाशाली छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया
विस्मयादिबोधका​

Answers

Answered by ranahridanshu
1

Answer:

Legislative power is constitutionally vested in the Parliament of India of which the president is the head, to facilitate the lawmaking process per the constitution (Article 78, Article 86, etc.). The president summons both the houses (Lok Sabha and Rajya Sabha) of the parliament and prorogues them.

Style: The Honourable (within India and the C...

Residence: Rashtrapati Bhavan, New Delhi, D...

Constituting instrument: Constitution of India

Explanation:

plzzzz brianlsy

Answered by RajatPanwar706
1

Answer:

plzz make me brainloest and like and follow me plzz

Explanation:

कटिहार।प्रतिभा शिक्षण संस्थान में सत्र 20-21 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु मुख्य परीक्षा में तनय भार्गव , कृष कुमार एवं सुहानी सिंह सहित तीन बच्चों ने सफलता पाई है । प्रतिभा शिक्षण संस्थान आवासीय विद्यालय में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराते हुए अपने छात्रों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान पर पहुंचा है। वर्तमान वर्ष में जहां तनय भार्गव , समीर कुमार , प्रशांत कुमार भारती , कृष कुमार , हिमांशु कुमार , सुहानी सिंह , रिमझिम कुमारी , सुकृति कुमारी साक्षी स्नेहा सहित 10 बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाई थी , वही तनय भार्गव एवं सुहानी सिंह सहित तीन बच्चों ने नामांकन हेतु परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन बच्चों ने अपने प्रतिद्वंदी छात्रों के साथ उच्च स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रतिभा शिक्षण संस्थान के निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि हमारा विद्यालय 20 वर्षों से प्रतियोगिता परीक्षा का एकमात्र आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में उभर कर आया है। हमारा लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार और निर्माण को मजबूत बनाना है। कटिहार यही हमारा उद्देश्य है इस अवसर पर सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने इस सफलता के लिए अपना साधुवाद दिया और उन्होंने कहा कि मैं निरंतर प्रतिभा शिक्षण संस्थान के द्वारा सैनिक स्कूल , नेतरहाट सिमुलतला आवासीय विद्यालय , बनस्थली , रामकृष्ण मिशन सहित अन्य प्रतियोगी प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों को लक्ष्य तक पहुंचाने का जो कार्य किया है। वह सराहनीय है । इस अवसर पर स्कूल के तकनीकी निदेशक राधा कुमारी ने कहा कि हमें खुशी होती है कि राष्ट्र निर्माण में हमारे द्वारा शिक्षित किए छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगें । इस अवसर पर सफलता के लिए स्कूल के शिक्षक कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

Similar questions