Hindi, asked by anildahatiya, 2 months ago

। प्रलय मेघ, विद्युत घन, अंधड़, ज्वालामुखी किसके प्रतीक हैं​

Answers

Answered by 917804031417
0

Explanation:

Pralay Megh Vidyut Ghan andar Jwalamukhi kis kis ke Pratik hai

Answered by bhatiamona
0

प्रलय मेघ, विद्युत घन, अंधड़, ज्वालामुखी यह सब जीवन में आने वाली बाधाओं एवं चुनौतियों के प्रतीक हैं।

व्याख्या :

कवि ने प्रलय मेघ, विद्युत घन, अंधड़, ज्वालामुखी आदि को जीवन के पथ में आने वाली बाधाओं का प्रतीक बनाकर उनका उल्लेख किया है। वह इन प्रतीकों के सहारे स्वयं की संघर्षशीलता ओर साहस को दर्शाना चाहता है।

कवि का कहने का अर्थ यह है कि कवि ने हमेशा चुनौतियों से भरा हुआ कठिन मार्ग ही चुना है। कवि आरामदायक मार्ग पर नहीं चलना चाहता, इसलिए उसके जीवन में प्रलय मेग, विद्युत घन, अंधड़, ज्वालामुखी आदि के रूप में अनेक बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन वह बाधाओं और संकटों से डरा नहीं रहा है बल्कि उनसे मुकाबला कर उन पर विजय पाता है।

Similar questions