Hindi, asked by asisapatela809, 1 month ago

प्रमुख वैज्ञानिक आविष्कार पर प्रकाश डालते हुए बताइए कि उनके मनुष्य जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा​

Answers

Answered by salmankhan1111
11

Answer:

  1. JoJo muge follow Kate GA me unko follow Kar dunga
Answered by mindfulmaisel
2

बिजली, फ़ोन, वाहन

कुछ प्रमुख अविष्कार जैसे बिजली, फ़ोन, वाहन आदि के बिना हम अपने जीवन की कल्पना कठिन समझते हैं  

इनको विस्तार से देखते हैं  

बिजली - इसके आविष्कारक बेंजामिन फ्रेंक्लिन द्वारा की गयी थी. उस वक़्त तक लोग प्रकाश के लिए मोमबत्ती, दीयों और मशालों का उपयोग करते थे. बिजली के अविष्कार से हमारे घर तो रौशन हुए ही साथ ही अनेक मशीनों ने हमारे घर में जगह बना ली जैसे फ्रिज, टीवी आदि  

फ़ोन - मोबाइल फ़ोन तो मानो एक क्रांति ले आया. इससे न केवल एक दूसरे से संपर्क आसान हुआ बल्कि हमारे काम आसान हुए. हमारी पढ़ाई, कमाई, दफ्तरों के सारे काम फ़ोन से होने लगे हैं.

वाहन - चाहे हम दो पहिया की बात करें या वायुयान, हमारे छोटी दुरी से लेकर लम्बी दुरी तय करने का सफ़र सबसे आसान हुआ है वाहनों के माध्यम से. इन का अविष्कार हमारे जरुरत तो है ही पर अब ये रुतबा भी बनाता है.

Similar questions