'प्रमादम्' पदस्य अर्थः अस्ति-
(अ) आलस्य
(ब) मेहनती
(स) कमजोर
(द) ना समझ
Answers
Answered by
4
Answer:
(अ) आलस्य
Explanation:
आलसी व्यक्ति जीवनपर्यंत लक्ष्य से दूर भटकता रहता है। कहा भी गया है कि आलसी को विद्या कहां, बिना विद्या वाले को धन कहां, बिना धन वाले को मित्र कहां और बिना मित्र के सुख कहां? आलस्य को प्रमाद भी कहा जाता है। कुछ काम नहीं करना ही प्रमाद नहीं है, बल्कि, अकरणीय, अकर्तव्य यानी नहीं करने योग्य काम को करना भी प्रमाद है।
Answered by
106
'प्रमादम्' पदस्य अर्थः अस्ति-
(अ) आलस्य (लापरवाही) ✔✔
Similar questions