Math, asked by singhkeervicky, 6 months ago

) प्रमेयिका एक सिद्ध किया हुआ
होता है।​

Answers

Answered by adarshn2014
12

Answer:

गणित में प्रमेयिका (lemma) ऐसे कथन को कहते हैं जो सिद्ध किया जा चुका हो। प्रमेयिकाएँ अन्य 'बड़े परिणामों' की सिद्धि के लिये सीढ़ी का काम करतीं हैं।

Answered by RvChaudharY50
6

प्रश्न :- प्रमेयिका एक सिद्ध किया हुआ ______ होता है ।

उतर :- गणित में प्रमेयिका (lemma) ऐसे कथन को कहते हैं जो सिद्ध किया जा चुका हो ।

प्रमेय (Theorem) :-

  • ऐसा कथन जिसे प्रमाण द्वारा सिद्ध किया जा सके। इसे साध्य भी कहते हैं ।

उप-प्रमेय :-

  • वह कथन है जो किसी प्रमेय से सीधे और स्पष्टत: निकल जाता है।

किन्तु प्रमेय और प्रमेयिका में कोई औपचारिक (formal) या प्रामाणिक अन्तर नहीं है बल्कि केवल परम्परा और प्रयोग के आधार पर ही कोई कथन प्रमेय या प्रमेयिका के नाम से प्रचलित हो जाता है ।

अत, हम कह सकते है कि प्रमेयिका का अर्थ होता है एक कथन जो पूर्व से ही सिद्ध रहता है और इसका प्रयोग किसी दूसरे कथन को सिद्ध करने के लिए किया जाता है l

यह भी देखें :-

समरूप त्रिभुज के गुण लिखिए

https://brainly.in/question/28917959

न्यूनकोण, समकोण, अधिक कोण की परिभाषा चित्र सहित लिखिए

https://brainly.in/question/29019488

Similar questions