Hindi, asked by monikaagarwal3812, 10 months ago

प्रo- क्या समय हमें अनुशासन में रहना सिखाता है? कैसे?
I will mark brainliest​

Answers

Answered by shishir303
8

समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है, इस बात में जरा भी संदेह नहीं है, क्योंकि जब हम समय का महत्व समझते हैं, तो एक-एक सेकंड और एक-एक मिनट की कद्र करने लगते हैं। हमारी जीवनशैली भी समय के अनुसार नियंत्रित हो जाती है अर्थात हम हर कार्य समय के अनुसार करने लगते हैं। हम समय का महत्व जानकर समय को बर्बाद करने से बचते हैं, यही अनुशासन है।

जो कार्य समय सीमा के अंदर तय समय के अनुसार पूरा किया जाए, वही अनुशासन है। इसलिए समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है। जो लोग समय का महत्व समझ जाते हैं और व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद नहीं करते, वह लोग स्वतः ही अनुशासन से बंध जाते हैं। हर कार्य को समय पर करना और सही समय पर करना ही अनुशासन है, इसलिए समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by archanarai342
7

Answer:

please mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions