Hindi, asked by Abilin, 1 year ago

प्रसंग लेखन - मै एक दिन घुमते हुए नदी किनारे चला गया वहा मैने देखा की कल कारखानो से दुषित पानी छोड़ा जा रहा था। यह नदी की अवस्था मुझे दिवाई दी……Please write already 250 and above words... but write it in hindi

Answers

Answered by secret4
4
Ugh vhvjbj jj hug do you want it and I am a JusPlayer fan of the work and the way it is now available to be the best way for me to get to the point where you can get the best of me to get to work on the other side of the pond and
Answered by bhatiamona
24

प्रसंग वर्णन

मैं एक दिन घुमता हुआ नदी किनारे चला गया | वहां मैने देखा की कल - कारखानों से दूषित पाणी नदी में छोडा जा रहा था, महिलाएं कपडे धो रही थी, लोग गाडीयां धो रहे थे। नदी की यही अवस्था मुझे दिखाई दी।

प्रसंग - निम्नलिखित पंक्तियों में नदी में फैली ही गंदगी हुई का वर्णन किया है|  एक दिन की बात है जब मैं घूमते हुए नदी के पास पहुंचा तो मैंने देखा की नदी की हालत बहुत खराब थी| यह देखकर मेरा मन बहुत दुखी हुआ | यह नदिया हमें जल देती है , ताकी हम अपना जीवन व्यतीत कर सके |

मनुष्य ने अपने लाभ के लिए नदी को दूषित करके रखा है और बहुत से लोग कपड़े धो रहे है , गाड़ियाँ धो रहे है , कारखानों से निकली गैसे , कूड़ा सब नदी में जा रहा था | यह देख कर बहुत दुःख हुआ हमें मिलकर इसे रोकना चाहिए और नदी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है| सरकार को नदियों को दूषित करने वालों को जुर्माना लगाना चाहिए और कड़े-कड़े नियम बनाने चाहिए , ताकी कोई भी नदियों के जल को दूषित न कर सके |

जल है तो जीवन है|

Similar questions