Hindi, asked by vinodsharma5679, 1 year ago

पुरस्कार मिलने पर दोस्त को बधाई देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by shree972878
212

Answer:

४/३५ कौशल खंड

केशव नगर

कानपुर २०८००७

26 सितंबर२०१९

विषय:- अपने मित्र को पुरस्कार मिलने पर बधाई पत्र।

प्रिय मित्र पवन,

प्रतियोगिता में पुरस्कार मिलने के लिए समय हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि तुम आगे और भी पुरस्कार जीतोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।

यह खुशखबरी मुझे हमारे एक मित्र रघुवीर ने मुझे दिया था। मैं यहां सुनकर अत्यंत कुशवाह। लंबे समय से समाचार को सुनने के लिए मैं उत्सुक था । मुझे विश्वास है कि भविष्य में तुम इस से भी बड़े पुरस्कार जीत होगी। एक बार फिर से तुम्हारी रास्ता प्राप्त कर तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

कुशल

Answered by franktheruler
1

पुरस्कार मिलने पर दोस्त को बधाई देते हुए पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

104, कुंज विला

सांताक्रूज,

मुंबई

दिनांक : 16/7/22

प्रिय मित्र ,

अमित

तुम वहां पर सकुशल होगे, यहां पर भी सब कुशल मंगल है।

आगे समाचार यह है कि हमें तुम्हारे कक्षा में प्रथम आने की सूचना मिली व तुम्हे उसके लिए पुरस्कार मिला है इसकी भी सूचना मिली। भगवान की कृपा हमेशा तुम कर बनी रहे व इसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ते जाओ।

तुम्हे अन्य सभी मित्र भी बहुत याद करते है। छुट्टियों में आओगे तो सभी मिलेंगे।

माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम।

तुम्हारा मित्र ,

अ. ब. क।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/37473236

https://brainly.in/question/50009278

Similar questions