प्रसामान्य कोशिका से कैंसर कोशिका किस प्रकार भिन्न है?
Answers
Answered by
2
प्रसामान्य कोशिका से कैंसर कोशिका निम्न प्रकार भिन्न है -
प्रसामान्य कोशिका :
(1) जीवन काल निश्चित होता है।
(2) इसमें नियंत्रित कोशिका विभाजन होता है।
(3) ये अर्बुद नहीं बनाती हैं।
(4) ये एक दूसरे से संबंधित नहीं होती हैं।
कैंसर कोशिका :
(1) जीवन काल निश्चित नहीं होता है।
(2) इसमें अनियंत्रित कोशिका विभाजन होता है।
(3) ये अर्बुद बनाती हैं।
(4) ये एक दूसरे से संबंधित होती हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14908145#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
वे कौन से विभिन्न रास्ते हैं जिनके द्वारा मानव प्रतिरक्षान्यूनता विषाणु (एच आई वी) का संचारण होता है?
https://brainly.in/question/14923402#
वे कौन सी क्रियाविधि है जिससे एड्स विषाणु संक्रमित व्यक्ति के प्रतिरक्षा तंत्र का ह्रास करता है।
https://brainly.in/question/14923738#
Similar questions