English, asked by omkarhande1128, 3 months ago

३) पोरस राजाला करावा लागलेला संकटांचा सामना :​

Answers

Answered by namdevgarje0gmailcom
6

Answer:

झेलम नदी के किनारे सिकंदर को पंजाब के राजा पोरस का सामना करना पड़ा । सिकंदर ने पोरस को पराजित कर दिया , मगर उसके साहस से प्रभावित होकर उस का राज्य वापस कर दिया तथा पोरस सिकंदर का सहयोगी बन गया । सिकंदर की सेना ने व्यास ( विपासा ) नदी से आगे बढ़ने से इंकार कर दिया वह भारत में लगभग 19 महीने ( 326 ईसवी पूर्व से 325 ईसवी पूर्व तक ) रहा । इसे हाईडेस्पीज ( Hydaspes ) का युद्ध भी कहते हैं।मई 326 ईसा पूर्व में यह लड़ाई झेलम नदी के तट पर हुई सिकंदर महान की सेना हिंदू कुश के पहाड़ों को पार करती हुई भारत में पहुंच गयी।सर्वप्रथम सिकंदर महान ने तक्षशिला के राजा के साथ एक के सहायक संधि की और उसको अपनी तरफ मिला का पोरष के खिलाफ अभियान चलाया क्योंकि तक्षशिला का राजा की फौज के विरोध में था । और इन दोनों ने सहयोग मिलकर कराने का निर्णय लिया ।

Similar questions