प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
काशी में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है। यह आयोजन पिछले कई वर्षों से संकट मोचन मंदिर में होता आया है।………….. 20 मिनट के अंदर गीली हो जाती है तब वह दूसरी रीड का इस्तेमाल कर लिया है क्या करते हैं।
(नौबतखाने में इबादत - क्षितिज)
क)काशी की अद्भुत एवं प्राचीन परंपरा किसे कहा गया है तथा काशी में हनुमान जयंती कैसे मनाई जाती है?
ख) “बिस्मिल्लाह खान धार्मिक सद्भावना का संदेश देते हैं” उपरोक्त गद्यांश के आधार पर इस कथन को स्पष्ट कीजिए।
ग) काशी विश्वनाथ जी के प्रति खां साहब की आस्था किस प्रकार अभिव्यक्त होती है?
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
11
क)काशी में संगीत आयोजन की बहुत प्राचीन और विचित्र परंपरा है। यह आयोजन काशी में विगत कई वर्षों से हो रहा है। यह संकटमोचन मंदिर में होता है। इस आयोजन में शास्त्रीय शास्त्रीय गायन वादन होता है।
हनुमान जयंती के अवसर पर काशी के संकट मोचन मंदिर में 5 दिनों तक शास्त्री तक और उपशास्त्रीय संगीत की श्रेष्ठ सभा का आयोजन किया जाता है। इस सभा में बिस्मिल्लाह खान का शहनाई वादन अवश्य होता है।
ख) बिस्मिल्लाह खान सारे समाज को धार्मिक सद्भावना का संदेश देते हैं वह अपने धर्म के साथ-साथ हिंदू धर्म का भी सम्मान करते थे वह बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शहनाई बजाते थे। यही कारण है कि अपने मजहब के प्रति अत्यधिक समर्पित खास आपकी श्रद्धा काशी विश्वनाथ के प्रति भी अपार थी।
ग) खां साहब जब भी काशी से बाहर रहते थे तब वे विश्वनाथ व बालाजी मंदिर की दिशा की ओर मुंह करके बैठते थे और शहनाई का प्याला भी उसी ओर घुमा दिया जाता था।
हनुमान जयंती के अवसर पर काशी के संकट मोचन मंदिर में 5 दिनों तक शास्त्री तक और उपशास्त्रीय संगीत की श्रेष्ठ सभा का आयोजन किया जाता है। इस सभा में बिस्मिल्लाह खान का शहनाई वादन अवश्य होता है।
ख) बिस्मिल्लाह खान सारे समाज को धार्मिक सद्भावना का संदेश देते हैं वह अपने धर्म के साथ-साथ हिंदू धर्म का भी सम्मान करते थे वह बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शहनाई बजाते थे। यही कारण है कि अपने मजहब के प्रति अत्यधिक समर्पित खास आपकी श्रद्धा काशी विश्वनाथ के प्रति भी अपार थी।
ग) खां साहब जब भी काशी से बाहर रहते थे तब वे विश्वनाथ व बालाजी मंदिर की दिशा की ओर मुंह करके बैठते थे और शहनाई का प्याला भी उसी ओर घुमा दिया जाता था।
Answered by
2
thnx.. the above answer is correct....
Similar questions
Math,
8 months ago