प्रस्तुत काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
तार सप्तक में जब बैठने लगता है उसका गला
प्रेरणा साथ छोड़ती हुई उत्साह अस्त होता हुआ………. जो एक हिचक साफ़ सुनाई देती है। या अपने स्वर को ऊंचा न उठाने की जो कोशिश है।
उसे विफलता नहीं
(संगतकार- क्षितिज)
क) संगतकार का स्वर कब सुनाई देता है तथा संगतकार मुख्य गायक में कैसा उत्साह भरने लगता है?
ख) संगतकार की हिचकिचाहट को कवि ने क्या कह कर पुकारा है तथा प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने किस के महत्व पर प्रकाश डाला है?
ग) संगतकार का स्वर मुख्य गायक का कैसे साथ देता है?
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
4
क) गायक का गला तारसप्तक गाते समय बैठने लगता है या उसका उत्साह कम होने लगता है तभी संगतकार का स्वर सुनाई देता है। संगतकार मुख्य गायक में यह उत्साह भरने लगता है कि जिस राग को गाया जा चुका है उसे फिर से गाया जा सकता है।
ख) संगतकार की आवाज की हिचकिचाहट को कवि ने उसकी सफलता नहीं बल्कि मनुष्यता कहकर पुकारा है। प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने मुख्य गायक का साथ देने वाले संगतकार की भूमिका के महत्व पर विचार किया है।
ग) कभी-कभी मुख्य गायक को यह बताने के लिए कि वह अकेला नहीं है, संगीतकार उसका साथ देने लगता है।
ख) संगतकार की आवाज की हिचकिचाहट को कवि ने उसकी सफलता नहीं बल्कि मनुष्यता कहकर पुकारा है। प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने मुख्य गायक का साथ देने वाले संगतकार की भूमिका के महत्व पर विचार किया है।
ग) कभी-कभी मुख्य गायक को यह बताने के लिए कि वह अकेला नहीं है, संगीतकार उसका साथ देने लगता है।
Similar questions