Hindi, asked by mdosamaalam07, 23 days ago

प्रस्तुत काव्यांश में हरित पट किसे कहा गया। है ? अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

¿ प्रस्तुत काव्यांश में हरित तट किसे कहा गया। है ? अपने शब्दों में लिखिए...

नीलांबर परिधान हरित तट पर सुन्दर है।

सूर्य-चन्द्र युग मुकुट, मेखला रत्नाकर है॥

प्रस्तुत पद्यांश में हरित तट धरती पर फैली हरियाली को कहा गया है।

✎... ‘मैथिली शरण गुप्त’ अपनी कविता “मातृभूमि” में कहते हैं, कि चारों तरफ फैले नीले आकाश और धरती पर फैली हरियाली को देखकर ऐसा लगता है, कि हरी-भरी पृथ्वी ने नीले वस्त्र धारण कर रखे हों। सूर्य और चन्द्रमा जैसे उसके मुकुट हों, और समुद्र ने मेखला यानि करघनी का आभूषण धारण कर रखा हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions