प्रस्तुत मद के आधार पर गोमिया जी प्रोता सायनाक प्रतिकिलो
बार से लिखन का प्रयास
कीजिय
के
Answers
Answer:
गोमिया रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 19 बोरी में भरा हुआ एक टन अवैध लोहा जब्त किया। वहीं पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में आईईएल थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो एसडीपीओ आर रामकुमार गोमिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे। उस समय प्लेटफार्म पर गोमो-बरकाकाना सवारी गाड़ी खड़ी थी और कुछ लोग और महिलाएं बोरी में भरा हुआ लोहा जनरल बोगी में लाद रहे थे। अचानक पुलिस पहुंच गई और अवैध लोहा से भरी 19 बोरी को जब्त कर लिया। वहीं इस मामले में नितेश प्रसाद, बिंदेश्वर प्रसाद सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जब्त अवैध लोहा को आईईएल थाने के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि अवैध लोहे को गोमिया से ट्रेन के माध्यम से रांची रोड स्टेशन में उतारकर रामगढ़ में बेचा जाता था।
जब्त किए गए बोरी में बंद लोहे।
Explanation:
hope this helps you :) :)