Hindi, asked by kj8779821, 8 months ago

प्रस्तुत पंक्तियों में अंग्रेजी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जेल में क्या-क्या मानवीय व्यवहार हुआ बताइए ​

Answers

Answered by nitinsingh34753
2

Answer:

मुझे लगता है आपके क्वेश्चन में क्या क्या आमानविय व्यवहार हुआ यह पूछना चाह रहे हैं।ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के बाद अंग्रेजों का चूर्ण भारतवर्ष में अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका था जिसको देखते हुए हमारे देश के कुछ भी जवान नवयुवक स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतवर्ष को स्वतंत्र कराने का प्रयास किया जिसके कारण उन्हें बार बार जेल भी जाना पड़ा जेल में अंग्रेजों द्वारा उन पर अत्याचार किया जाता थाखाना खाने के लिए नहीं दिया जाता था पानी पीने के लिए नहीं दिया जाता था इसी को देखते हुए जब गांधी जी जेल गए तो उन्होंने जेल में अनशन कर दिया तथा कहा कि जैसा अधिकार अंग्रेजी कैदियों को दिया जाता है ठीक वैसा ही अधिकार भारतीय कैदियों अर्थात स्वतंत्रता सेनानियों को मिलना चाहिए जैसा कि अंग्रेजी कैदियों को अखबार पढ़ने के लिए मिलता था नए बिस्तर मिलते थे लेकिन भारतीयों के साथ इसके विपरीत होता था जेल का सारा काम उनसे ही करवाया जाता था।

Similar questions