Hindi, asked by abhishekkaku10047, 10 months ago

प्रस्तुत पाठ के आधार पर राम लक्ष्मण और परशुराम तीनों के चरित्र की विशेषता लिखिए ​

Answers

Answered by shishir303
42

“राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद” पाठ के आधार पर राम-लक्ष्मण एवं परुशुराम के चरित्र की विशेषताएं इस प्रकार हैं...

राम ► राम बेहद शांत स्वभाव के हैं। वह सहनशील हैं, और विनम्र हैं। वह किसी बात पर एकदम से उचित उत्तेजित नहीं होते और उनके स्वभाव में विनम्रता और शालीनता है। वह किसी भी उग्र प्रश्न का उत्तर भी बेहद विनम्र और शांत तरीके से देते हैं। उनकी भाषा शिष्ट और विनम्रता से भरी हुई है और वह मर्यादाओं का पालन करना जानते हैं। वह परशुराम की क्रोध भरी बातों का जवाब विनम्र और शांत तरीके से देकर स्थिति को संभालने का प्रयत्न करते हैं।

लक्ष्मण ► लक्ष्मण का स्वभाव राम की अपेक्षा उग्र है। वह किसी भी बात का जवाब सीधे मुँह पर उग्र तरीके से दे देते हैं। उनकी वाणी में व्यंग है और आक्रामकता छुपी हुई रहती है। वह सामने वाले के प्रश्न का उत्तर आक्रामक तरीके से देते हैं और परशुराम द्वारा क्रोध करने पर स्वयं भी उत्तेजित हो जाते हैं, और उनके क्रोध भरी बातों का जवाब आक्रामक तरीके से देते हैं।

परशुराम ► परशुराम अहंकारी स्वभाव के हैं। वह अत्यंत क्रोधी व्यक्ति हैं। वह बात-बात पर क्रोध करते हैं और अपनी महिमा का बखान करने लगते हैं। उन्हें अपनी आत्म प्रशंसा करना बेहद पसंद है और क्षत्रियों के प्रति स्वयं द्वारा किए गए कृत्य का अभिमानपू्र्ण तरीके बखान करते हैं। वह अपने सामने पड़ने वाले किसी भी प्राणी को तुच्छ समझते हैं। वह राम लक्ष्मण कि कम आयु होने पर भी उनसे उलझते हैं और अपने बड़प्पन की मर्यादा को नहीं समझते।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866  

═══════════════════════════════════════════  

परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए  

https://brainly.in/question/21998204  

═══════════════════════════════════════════

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता  

https://brainly.in/question/22438663  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by probrainsme102
2

Answer:

राम, लक्ष्मण और परशुराम रामायण के अंग हैं। सीता स्वयंवर के समय तीनों पात्र एक दूसरे के आमने सामने होते हैं।

Explanation:

राम:वह सिद्ध शासक है। वह करुणा, न्याय की भावना और साहस की भावना रखता है, और वह मनुष्यों के बीच कोई भेद नहीं करता - बूढ़ा या जवान, राजकुमार या किसान; वह सबके प्रति समान विचार रखता है। साहस, वीरता और सभी गुणों में - उसके बराबर कोई नहीं।

लक्ष्मण: लक्ष्मण की मुख्य विशेषता उनका स्वभाव है। वह अत्यंत क्रोधी, और लगभग सभी उसके क्रोध से डरते थे

परशुराम :उनमें कई गुण थे, जिनमें न केवल आक्रामकता, युद्ध और वीरता, बल्कि शांति, विवेक और धैर्य भी शामिल थे।

#SPJ2

Similar questions