Hindi, asked by tharrun76, 3 months ago

प्रस्तुत पद्यांश किसके द्वारा लिखा गया है

(क) मीराबाई के द्वारा
(ख) रहीम के द्वारा
(ग) बालकृष्ण शमार नवीन के द्वारा
(घ) महादेवी वमार के द्वारा​

Answers

Answered by brainly1900
0

Answer:

सीटीईटी एवं अन्य परीक्षाओं में  पद्यांश से  प्रश्न हमेशा पूछे जाते है और इन प्रश्नों को आप बहुत आसानी से हल कर सकते है यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित नियमों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें । यहां बहुत ही साधारण भाषा में विषय को समझाया गया है तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भी अवधारणा को स्पष्ट किया गया है प्रस्तुत नोट्स को पढ़ने के बाद आप पद्यांश से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे। इस प्रकार के प्रश्नों को परीक्षार्थी की योग्यता जांचने का सर्वोचित मापदंड माना जाता है तथा परीक्षार्थी की सही सूझबूझ और सही क्षमता की परख की जा सकती है ।

पद्यांश संबंधी सामान्य बातें:

पद्यांश को ही काव्य कहा जाता है।

काव्य का स्तर, विचार, भाषा, शैली आदि प्रत्येक दृष्टि से परीक्षा के स्तर के अनुरूप होता है ।

काव्य का स्वरूप साहित्यिक, वैज्ञानिक, तथा विवरणात्मक भी होता है ।

दिया गया पद्यांश अपठित होता है।

काव्य से ही सम्बंधित कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न निचे दिए गए होते हैं तथा प्रत्येक के चार वैकल्पिक उत्तर दिए होते हैं । जिनमे से सही उत्तर आपको चुनना होता है तथा उसे चिन्हित करना होता है ।

Answered by mallareddyev
0
Voooooooooooooooooo oooooo
Similar questions