प्रस्तुत पद्यांश में लक्ष्मण किस पर क्या व्यंग करते हैं और क्यों
Answers
प्रश्न में पद्याशं नही दिया गया है, जो कि इस प्रकार होगा...
बिहसि लखनु बोले मृदु बानी। अहो मुनीसु महाभट मानी।।
पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारु। चहत उड़ावन फूँकि पहारू॥
इहाँ कुम्हड़बतिया कोऊ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं॥
देखि कुठारु सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना॥
भृगुसुत समुझि जनेउ बिलोकी। जो कछु कहहु सहौं रिस रोकी॥
सुर महिसुर हरिजन अरु गाई। हमरे कुल इन्ह पर न सुराई॥
बधें पापु अपकीरति हारें। मारतहू पा परिअ तुम्हारें।।
कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा। ब्यर्थ धरहु धनु बान कुठारा॥
जो बिलोकि अनुचित कहेउँ छमहु महामुनि धीर।
सुनि सरोष भृगुबंसमनि बोले गिरा गंभीर।
प्रस्तुत पद्यांश मे लक्ष्मण परशुराम पर व्यंग्य कर रहे हैं।
सीता स्वयंवर में राम द्वारा शिव जी के धनुष के टूट जाने पर परशुराम वहाँ पर आ गए और धनुष को टूटा देखकर क्रोधित होकर बोलने लगे। वे अपनी वीरता भरी बातों की डींग मारने लगे तब लक्ष्मण ने मुस्कुराते हुए उनकी बातों का व्यंग पूर्वक बातें करके उत्तर दिया। लक्ष्मण कहते हैं कि आप अपना फरसा दिखा कर मुझे डराना चाहते हैं। आप केवल फूंक मात्र से पहाड़ को उड़ाना चाहते हैं परंतु मैं कोई छुईमुई का पौधा नहीं जो आपकी तर्जनी उंगली से स्पर्श पाते ही मुरझा जाऊंगा। मैं आपकी इन बड़ी-बड़ी डींग भरी बातों के प्रभाव में नहीं आने वाला। आपके हाथ में फरसा और कंधे पर तीर-धनुष देखकर मैं तो आपको कोई वीर-योद्धा समझा था, लेकिन आपकी अभिमान पूर्वक बातें सुनकर मुझे आपकी वीरता पर शंका हो रही है। आप ब्राह्मण हैं इसके लिए मैं आपके द्वारा किए गए अपमान को सहन कर गया क्योंकि हमारे कुल में ब्राह्मणों का वध नहीं किया जाता।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
परशुराम के क्रोध अधिक होने पर लक्ष्मण व्यंग्य पूर्ण प्रतिक्रिया करते हैं यदि आप पर कोई क्रोधित हो तो आपके प्रतिक्रिया क्या होगी कुछ वाक्य में लिखिए
https://brainly.in/question/21127372
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की
https://brainly.in/question/18817096
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
═══════════════════════════════════════════
शिव का धनुष कैसे टूट गया था?
https://brainly.in/question/13038863
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
this is so long answer please mark me as brainliest