Hindi, asked by celinjohnm, 8 months ago

प्रस्तुत सवैयों में जिस प्रकार ब्रजभूमि के प्रति प्रेम अभिव्यक्त हुआ है, उसी तरह आप अपनी मातृभूमि के प्रति अपने मनोभावों को अभिव्यक्त कीजिए। from ch 11 savayay hindi class 9

Answers

Answered by dineshdineshbhuriya0
47

हमारी धरती में हरियाली पाई जाती है नाश पाए जाते हैं हम खेती जोड़कर धान पकाते हैं जिससे हम सब का पेट पाल सकें और हमारी धरती में पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है ताकि हम बावड़िया कुवे और ऐसे खुद वास्ते रहते हैं हरियाली बहुत अच्छे से जाने के पश्चात संदेशे आती है और और स्वास्थ्य लेने के लिए आवश्यक हवा बहुत अच्छी होती है

Answered by jaswantchoudhary615
28

Explanation:

हम अपनी धरती मां के धूल में खेल कर उसका अन्न जल पीकर बड़े हुए हैं इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी मातृभूमि का कर्ज चुका है उसी प्रकार हमारी धरती भी हमको मदद देती है जैसे उसमें हरियाली होती है हम खेती करके उसमें अनाज पकाते हैं जिससे सब को भोजन मिल सके और पानी की आवश्यकता के लिए बावरिया हुए आदि की व्यवस्था करते हैं हरियाली और स्वच्छ वातावरण के कारण स्वास्थ्य के लिए हवा बहुत अच्छी होती है इसी प्रकार मातृभूमि हमें हमारे जीवन में यह सब चीजें प्रदान करती है

Similar questions