प्रस्तावना कैसे लिखे
Answers
Answer:
सबसे पहले मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ की हमें किसी टॉपिक पर लिखने की जरुरत क्यों होती है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इंटरमीडिएट में भी हिंदी और इंग्लिश मैं निबंध पूछे जाते हैं। और इससे ज्यादा जब कभी आप कोई बडी परीक्षा देने जाते हैं तो आपको एक निबंध जरूर पूछा जाता है। उस टाइम पर हमें एहसास होता है की हम भी काश निबंध लिख लेते और अच्छा प्रदर्शन कर पाते। निबंध न लिखने की वजह से कभी कभी लोग मेन परीक्षा मे फ़ैल हो जाते हैं और उन्हें फिर ऐसा मौका दुबारा शायद ही मिलता है
किसी टॉपिक पर कैसे लिखा जाये ?
इस पैराग्राफ में मैं आपको यह चीज बताने जा रहा हूँ की किसी अननोन टॉपिक पर जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं कैसे लिखना है और लिखना भी बेहद अच्छा जो की पढ़ने बाले को आकर्षित करे। हर कोई यह चाहता है कि उसका निबंध पढ़ने बाले को आकर्षित करे।
: Required Answer
भारत भूमि ऋषियों-मुनियों और अनेक कर्मवीरों की जन्मदात्री है। यहाँ अनेक महापुरुष पैदा हुए हैं तो देश का नाम शिखर तक ले जाने वाले वैज्ञानिक भी हुए हैं। इन्हीं में एक जाना-पहचाना नाम है- डॉ० ए०पा. ने० अब्दुल कलाम का जिन्होंने दो रूपों में राष्ट्र की सेवा की। एक तो वैज्ञानिक के रूप में और दूसरे राष्ट्रपति के रूप में। देश उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानता-पहचानता है।