Science, asked by shubham2007sc, 10 months ago

प्रसाद-प्रासाद‘ का सही शब्द-युग्म चुनिए-

A महल-कठोर

B कृपा-महल

C कृपा-जल

D महल-कृपा​

Answers

Answered by rishukanak
4

Explanation:

B कृपा-महल Uttar hai....////

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

B कृपा-महल

व्याख्या :

'प्रसाद-प्रासाद' का सही युग्म है, 'कृपा-महल'

प्रसाद का अर्थ होता है, कृपा, भगवान की स्तुति के बाद खाद्य रूप में मिलने वाली कृपा रूपी आशीर्वाद।

प्रासाद का अर्थ होता है, महल, विशाल भवन आदि।

इसलिये 'प्रसाद-प्रासाद' इस शब्द युग्म से लिए 'कृपा-महल' सही शब्द युग्म होगा।

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जिन का उच्चारण तो एक जैसा लगता है, लेकिन उनका अर्थ भिन्न होता है, ऐसे शब्दों का उच्चारण एकदम समान नहीं होता, लेकिन सुनने में समान प्रतीत होता है। इन शब्दों का अर्थ अलग-अलग होता है, इन शब्दों को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं।

Similar questions