प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या लिखा था plz fast
Answers
Answer:
AFP
इमेज कैप्शन,
यही है वो दो वाक्य जो करोड़ों में बिके
मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ख़ुशहाल जीवन के बारे लिखा एक नोट येरूशलम में हुई नीलामी में करीब दस करोड़ तेईस लाख रुपये का बिका है.
ये नोट आइंस्टीन 1922 में टोक्यो में एक वेटर को बतौरा टिप दिया था.
आइंस्टीन को पल भर पहले ही ये बताया गया था कि उन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता है. ये संदेश उन तक पहुंचाने वाले को आइंस्टीन ने एक नोट भेंट किया और कहा कि भविष्य में ये काग़ज़ का टुकड़ा बेशक़ीमती हो सकता है.
उन्होंने अपने नोट में लिखा था कि जीवन में मंज़िल हासिल करने के बाद भी ख़ुशी मिल जाए, इसकी कोई गांरटी नहीं है.
आइंस्टीन जापान में लेक्चर देने आए थे. जब कूरियर उनके कमरे में संदेश लेकर आया तो उनके पास उसे बतौर इनाम देने के लिए कैश नहीं था.
Answer:
मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ख़ुशहाल जीवन के बारे लिखा एक नोट येरूशलम में हुई नीलामी में करीब दस करोड़ तेईस लाख रुपये का बिका है.
ये नोट आइंस्टीन 1922 में टोक्यो में एक वेटर को बतौरा टिप दिया था.
आइंस्टीन को पल भर पहले ही ये बताया गया था कि उन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता है. ये संदेश उन तक पहुंचाने वाले को आइंस्टीन ने एक नोट भेंट किया और कहा कि भविष्य में ये काग़ज़ का टुकड़ा बेशक़ीमती हो सकता है.
उन्होंने अपने नोट में लिखा था कि जीवन में मंज़िल हासिल करने के बाद भी ख़ुशी मिल जाए, इसकी कोई गांरटी नहीं है.