प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने आगे आने वाली पीढ़ीयों के लिए क्या लिखा था?
please answer fast
Answers
Answered by
0
Answer:
मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ख़ुशहाल जीवन के बारे लिखा एक नोट येरूशलम में हुई नीलामी में करीब दस करोड़ तेईस लाख रुपये का बिका है.
ये नोट आइंस्टीन 1922 में टोक्यो में एक वेटर को बतौरा टिप दिया था.
आइंस्टीन को पल भर पहले ही ये बताया गया था कि उन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता है. ये संदेश उन तक पहुंचाने वाले को आइंस्टीन ने एक नोट भेंट किया और कहा कि भविष्य में ये काग़ज़ का टुकड़ा बेशक़ीमती हो सकता है.
उन्होंने अपने नोट में लिखा था कि जीवन में मंज़िल हासिल करने के बाद भी ख़ुशी मिल जाए, इसकी कोई गांरटी नहीं है.
please make brainliest then I inbox u pls ☺️☺️☺️☺️
Similar questions