Social Sciences, asked by chetanjnv3156, 11 months ago

‘प्रशा’ के राजा विलियम प्रथम को जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया (क) दिसम्बर, 1870 में (ख) जनवरी, 1817 में (ग) जनवरी, 187में (घ) जनवरी, 1872 में (UP BOARD 2012)

Answers

Answered by shishir303
0

‘प्रशा’ के राजा विलियम प्रथम को जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया?

(क) दिसम्बर, 1870 में (ख) जनवरी, 1817 में

(ग) जनवरी, 1871 में (घ) जनवरी, 1872 में

सही विकल्प होगा...

✔ (ग) जनवरी, 1871 में

स्पष्टीकरण ⦂

विलियम प्रथम जर्मनी के एकीकरण के समय जर्मनी के सम्राट बना था। जनवरी 1871 में वर्साय में हुए एक समारोह में प्रशा के राजा विलियम प्रथम को जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया और वह कैसर विल्हेम प्रथम कहलाया। मार्च 1871 में जर्मनी का नया संविधान भी बन गया, जिसमें जर्मन ऑस्ट्रिया को छोड़कर दक्षिणी जर्मनी के सभी राज्य जर्मनी में मिल गए थे।

विलियम प्रथम का जन्म बर्लिन में 22 मार्च 1797 को हुआ था और वह प्रिंस फ्रेडरिक विलियम तृतीय का दूसरा बेटा था। जब जर्मनी के एकीकरण का कार्य चल रहा था तो वह प्रशा का सम्राट था और प्रशा राज्य जर्मनी में एकीकृत हो गया तो वह एकीकृत जर्मनी का सम्राट बना। उसने जर्मनी को शीघ्र ही एक आधुनिक राज्य में स्थापित कर दिया।

#SPJ3

Similar questions