Math, asked by kripaminj04, 3 months ago

प्रश्न 02. एक वृक्ष हवा से इस प्रकार टूटता है कि वह भूमि को अपने पाद से 10 मीटर की दूरी
पर स्पर्श करता है तथा भूमि के साथ 45° का कोण बनाता है। वृक्ष की ऊँचाई शात
कीजिए।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- एक वृझ इस प्रकार टूटता है कि वह भूमि को अपने पाद से 10 मीटर की दूरी पर स्पर्श करता है तथा भूमि के साथ 45° का कोण बनाता है । वृक्ष की ऊचाई ज्ञात कीजिए ।

उतर :-

माना वृक्ष की बची हुई लंबाई x मीटर है l

तब,

→ tan 45° = x / पाद से दूरी

→ 1 = x / 10

→ x = 10 मीटर

और,

→ cos 45° = 10/h

→ (1/√2) = 10/h

→ h = 10√2 मीटर

इसलिए,

→ वृक्ष की ऊचाई = 10 + 10√2 = 10(√2 + 1) मीटर l

यह भी देखें :-

The diagram shows two planks are slanted on a vertical wall.

Express cot x in terms of p.

brainly.in/question/24608435

Similar questions