Math, asked by vijaybharti89749, 2 months ago

प्रश्न 02. निम्नलिखित विकारों के प्रमुख लक्षण लिखिये : -
1) मंगोलता 2) टर्नर सिंड्रोम 3) थैलेसेमिया hindi me

(1x4)
4) सिकल सेल एनीमिया​

Answers

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- निम्नलिखित विकारों के प्रमुख लक्षण लिखिये : -

1) मंगोलता

2) टर्नर सिंड्रोम

3) थैलेसेमिया

4) सिकल सेल एनीमिया

उतर :-

(1) मंगोलता (Mongolism) के प्रमुख लक्षण :-

  • कद छोटा होता है l
  • सिर का आकार गोल होता है l
  • जीभ में खाज होती है l
  • मुंह ज्यादातर खुला हुआ होता है l

(2) टर्नर सिंड्रोम (Turner's syndrome) के प्रमुख लक्षण :-

  • कद छोटा होता है l
  • जवानी के लक्षण देर से आते है l
  • हड्डियां कमजोर होती है l
  • इससे ग्रसित मादा में अण्डाशय विकसित नहीं होता है l

(3) थैलेसेमिया (Thalassemia) के प्रमुख लक्षण :-

  • रोगी में रक्त की कमी होती है l
  • भूख कम लगती है l
  • बच्चों का सामान्य विकास देरी से होता है l

(4) सिकल सेल एनीमिया (Sickle cell anemia) के प्रमुख लक्षण :-

  • जोंडो में दर्द रहता है l
  • शरीर में थकान रहती है l
  • शरीर में ऑक्सीजन की कमी रहती है l
  • कमजोरी के कारण चक्कर आते है l

यह भी देखें :-

please give me answer

https://brainly.in/question/37415907

Similar questions