प्रश्न 02. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(i) नवनिश्चयवाद का प्रतिपादक
को माना जाता है।
:: Of A
.
+नव निश्चयवाद का प्रतिपादक खाली स्थान को माना जाता है
Answers
रिक्त स्थान की पूर्ति इस प्रकार होगी...
नवनिश्चयवाद के प्रतिपादक ...ग्रिफिथ टेलर... को माना जाता है।
✎... नव निश्चयवाद के प्रतिपादक ऑस्ट्रेलिया के महान भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर रहे हैं।
ग्रिफिथ टेलर ने नव-निश्चयवाद को ‘रुको अथवा जाओ’ निश्चयवाद का नाम लिया था। उनकी इस विचारधारा के अनुसार ना तो नितांत आवश्यकता की स्थिति और ना ही नितांत स्वतंत्रता की स्थिति है, यानी प्राकृतिक नियमों के अनुपालना कर के हम प्रकृति पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। मानव को प्रकृति के ‘रुको’ के संकेतों का प्रत्युत्तर देना होगा और जब प्रकृति रूपांतरण की स्वीकृति दे दे तो उसे अपने विकास के प्रति कार्यों पर आगे बढ़ा जा सकता है। इसका कहने का तात्पर्य यह है कि वे प्रयास जो पर्यावरण को हानि ना पहुंचाते हो, उन प्रयासों के अंतर्गत विकास की संभावनाओं को जन्म दिया जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- नव निश्चय वाद का प्रतिपादक ________ को माना जाता है ?
उतर :- नव निश्चय वाद का प्रतिपादक ग्रिफ़िथ टेलर को माना जाता है l
व्याख्या :-
- नव निश्चय वाद की संकल्पना का प्रतिपादन ग्रिफ़िथ टेलर ने किया था l
- नव निश्चय वाद विचारधारा ग्रिफिथ टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के भौतिक प्रदेश के अध्ययन के आधार पर दिया l
- नव निश्चय वाद में यह माना गया है कि प्रकृति के नियमों के अनुसार आर्थिक क्रियाएं निर्धारित होनी चाहिए l
- ग्रिफ़िथ टेलर के अनुसार किसी भी वातावरण में उपलब्ध संभावनाएं सीमित नहीं होती क्योंकि प्रत्येक चयन की कीमत अदा करनी पड़ती है l
यह भी देखें :-
14 सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलावों को समझाइए।
अथवा
https://brainly.in/question/38749117