प्रश्न 04. वक्त पर जागने और बेवक्त जागने में क्या फर्क बताया गया ?
Answers
Answered by
9
¿ वक्त पर जागने और बेवक्त जागने में क्या फर्क बताया गया ?
✎... वक्त पर जागने और बेवक्त जागने में यह फर्क होता है कि जो व्यक्ति वक्त पर जाता है, तो वह अपने सारे काम समय पर कर पाता है, उसे कोई हड़बड़ाहट नहीं होती। लेकिन यदि व्यक्ति व्यक्ति बेवक्त जाता है तो उसमें हड़बड़ाहट होती है। वह देखता है कि वह पीछे रह गया है और लोग उससे आगे निकल गए हैं। आगे निकले लोगों का साथ पकड़ने के लिए वह घबराकर दौड़ने लगता है। इस कारण उसके काम बिगड़ते जाते हैं। वो संकट में पड़ सकता है, वह ठोकर भी खा सकता है, रास्ता भी भूल सकता है, ऐसी स्थिति में उसके सफल होने की संभावना कम हो जाती है। जबकि वक्त पर जागने पर वह सब के साथ बना रहता है और अपने सारे कार्य सुकून से कर पाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions