प्रश्न [1] (A)निम्नलिखित गद्यांश को पढकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
15
भारतवर्ष अपनी चित्रकला, शिल्पकला और वास्तुकला के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। आगरा में
यमुना तट पर स्थित ताजमहल वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है । अपनी निर्माणकला के कारण ही यह विश्व
के सात अजूवों में से एक है । सफेद संगमरमर से बने ताज की अनुपम
सुंदरता को देखकर विदेशी पर्यटक
दौंतों तले ऊँगली दवा लेते हैं। ताजमहल का निर्माण बादशाह शाहजहाँ ने अपनी वेगम मुमताज की याद में
करवाया था। इसका निर्माण लगभग बीस हजार मजदूरों ने बीस वर्षों में किया था। ताजमहल के प्रवेश द्वार
पर लाल पत्थर लगे हैं, जिन पर पवित्र कुरान की आयते खुदी हुई है। ताज के गुंबद और मीनारें दूर से ही
दिखाई देते हैं । ताजमहल संगमरमर के एक भव्य चबूतरे पर बना है। इसके चारों कोनों पर संगमरमर की चार
मीनारें हैं । ताजमहल में शाहजहाँ की करें हैं। शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में ताज ऐसा प्रतीत होता है, मानो
दूध से नहाया हुआ है। अपनी सुंदरता और कारीगरी के कारण यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
(ग) गद्यांश में से एक मुहावरा ढूँढकर लिखें?
Answers
Answered by
0
Answer:
(ग) गद्यांश में से एक मुहावरा ढूँढकर लिखें?
Explanation:
दौंतों तले ऊँगली दवा लेते हैं
Answered by
0
गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नो ...
Similar questions