Hindi, asked by priyanshiii16, 1 month ago

प्रश्न 1 (अ) निम्नलिखित मुद्दो के आधार पर गुरूबानी कविता का रसास्वादन कीजिए
6
1) रचनाकार का नाम
2) पसंद की पंक्तियाँ
3) पसंद आने का कारण 4) कविता की केंद्रीय कल्पना

Answers

Answered by meghna421124
12

(१) रचनाकार का नाम

- रचनाकार का नाम है.... त्रिलोचन बासुदेव सिंह

(२) पसंद की पंक्तियाँ

-नवयुग के जन तुम आगे आओ, नवनिर्माण करो तुम जग का।

(३) पसंद आने के कारण

- इन पंक्तियों के पसंद में आने का कारण यह है, क्योंकि इस इन पंक्तियों के माध्यम से कवि के युवाओं को का आह्वान किया है कि वे आगे आकर पुरानी विचारधाराओं, पुरानी प्रथाओं का त्याग कर एक नए संसार की रचना करें, जिससे पुरानी सड़ी-गली कुप्रथा और व्यवस्थाओं का अंत हो तथा एक नये सूरज का उदय हो

(v) कविता का केंद्रीय भाव

- नव निर्माण कविता का केंद्रीय भाव पुरानी विचारधाराओं, पुरानी आस्थाओं, पुरानी कुरीतियों और विश्वासों का त्याग करना है और नए विचारों का सृजन करना है। नये पथ पर चलकर अंधेरों से बाहर निकलकर का आशाओं का सूरज जगाना है, ताकि एक नवसंसार की रचना हो । परिवर्तन प्रकृति का नियम जो निरंतर परिवर्तित होता रहता है वही टिका रह सकता है।

Similar questions