Social Sciences, asked by tarelswar6624, 11 months ago

प्रश्न 1.
आर्य समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(अ) राजा राममोहन राय
(ब) केशवचन्द्र सेन
(स) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(द) देवेन्द्रनाथ टैगोर।

Answers

Answered by gurpreet655
0

ans of this question is 3rd swami dayanand saraswati .

thanks!!

Answered by chandresh126
0

उत्तर: (अ) स्वामी दयानंद सरस्वती

आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती  द्वारा की गई है।  

अन्य सूचना स्वामी दयानंद के बारे में :

  • द मूल शंकर तिवारी दयानंद सरस्वती का जन्म नाम है।

  • स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात राज्य के मोरबी जिले के टंकरा शहर में हुआ था।

  • स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक हैं।

  • 30 अक्टूबर 1883 को 59 वर्ष की आयु में, स्वामी दयानंद का राजस्थान के अजमेर में निधन हो गया।
Similar questions