Social Sciences, asked by Maryam4197, 1 year ago

प्रश्न 1.
ऐसी पाँच परिस्थितियों के अनुभव को अपनी कक्षा के बच्चों से साझा करें जब आपने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा हो।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

बहुत सारी परिस्थितियां होती है , जब वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करते है यह कुछ है जो चालक  अकसर करते है :

  • कुछ बच्चे 18 साल के कम उम्र में वाहन चलते जो की नियम के विरुद्ध है |
  • कुछ ड्राइवर शराब पिक कर वहन चलाते है | और अपने जान खतरे में डालते है और सब की भी |
  • कुछ लोग दो पहिया वहन को बिना हैल्मेंट का प्रयोग किए बिना चलाते है , जो नियम के विरुद्ध है |
  • कुछ लोग बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते है , जो नियम के विरुद्ध है |
  • कुछ लोग बहुत तेज गति में गाड़ी चलाते है और लाइट्स की सिग्नल को तोड़ देते है | यह भी गलत है|

हमें कोई भी नियम नही तोड़ना चाहिए | इनका पालन न करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है |

Similar questions