Hindi, asked by rk8941615, 10 months ago

प्रश्न 1. अपनी बात कहते हुए लेखक ने अनेक समानताएं की है ऐसी तुलना से अर्थ अधिक स्पष्ट और सुंदर बन
जाता है। उदाहरण
(क) सभ्रांत महिला की भांति वे प्रतीत होती थी
(ख) मां और दादी मौसी और मामी की गोद की तरह उनकी धारा में डुबकियां लगाया करता।
• अन्य पाठों से ऐसे पांच तुलनात्मक प्रयोग निकाल कर कक्षा में सुनाइए और सुंदर प्रयोगों को कापी में लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

✎... अन्य पाठों से पाँच तुलनायें इस प्रकार हैं...  

 

1. बच्चे ऐसे सुंदर लग रहे थे, जैसे साक्षात सोने के सजीव खिलौने हों।

2. वे अपनी शाम को सपने की तरह गुजार देते थे।

3. हरी लकीर वाले गोल कंचे ऐसे लग रहे थे कि जैसे छोटे-छोटे आँवले हों।

4. बड़े मियाँ का भाषण तूफान मेल के समान था, जिसको रुकने के लिये कोई स्टेशन नही था, अगर सुनने वाला थककर हाथ जोड़ ले तब ही वे रुकते थे।

5. दादी माँ बिल्कुल ऐसी लग रहीं थीं जैसे कोई शापभ्रष्ट देवी हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions