Hindi, asked by vanshikabhatia9999, 23 days ago

प्रश्न-1 अपने मित्र को पत्र लिखकर समझाइए कि अधिक मोबाइल फोन देखने से क्या-क्या हानियाँ होती हैं?​

Answers

Answered by pandeydharmendra828
0

Explanation:

आशा है कि तुम स्वास्थ्य आनंद स्वस्थ व आनंद के साथ होगी साथ ही तो मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर रहे होगे मैं भी अपनी पढ़ाई मन लगा कर कर रहा हूं मुझे कल तुम्हारे पिताजी के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम पढ़ाई में अपना ध्यान ना लगाकर अधिक समय मोबाइल स्मार्टफोन में बिता रहे हो यह अच्छी बात नहीं है राजेश क्या तुम्हें पता है कि मोबाइल से क्या हानियां है

हालांकि जब हम इसका अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं तो यह आधिकारिक हो जाता है इससे दृष्टि दोस्त मानसिक समस्याएं नींद के पैटर्न आदि आदि हो सकते हैं जब छात्र सोशल मीडिया के अप्रैल फूल का उपयोग करते हैं और कक्षा में अपने दोस्तों को पाठ संदेश भेजते हैं तो यह उन छात्रों के साथ उनके साथियों के लिए भी ध्यान भटका आता है

Similar questions