Hindi, asked by nainika35, 10 months ago

प्रश्न 1.
'अतिथि देवो भव' उक्ति की व्याख्या करें तथा आधुनिक युग के संदर्भ में इसका आकलन
करें।​

Answers

Answered by mokshchaturvedi9a
21

Answer:

अतिथि देवो भावा का अर्थ है- अतिथि देवता के समान है|

Explanation:

अगर इस उक्ति को हम लोग आधुनिक युग के संदर्भ में इसका आकलन करें तो इसका अर्थ होगा कि यदि हमारे घर पर कोई भी अतिथि आए तो हमें उस का अनादर नहीं करना चाहिए क्योंकि जैसा की उक्ति में लिखा है कि अतिथि देवो भावा धात अतिथि देवता के समान है और हमें देवता का कभी भी अनादर नहीं करना | भले ही हमारे घर पर हमारे अतिथि के रूप में हमारा दुश्मन ही क्यों ना आए |

Similar questions