Social Sciences, asked by advkulbir775, 1 year ago

प्रश्न 1.
बीमा किस प्रकार की प्रक्रिया है?

Answers

Answered by meet2004
0

Answer:

संभाव्य नुकसान ध्यान मे लेकर उसको कम करने के लिये की गयी प्रक्रिया को बिमा कहते है।

Answered by shishir303
1

बीमा एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें भविष्य होने वाली किसी संभावित दुर्घटना या आपदा से किसी व्यक्ति या संस्था को होने वाली हानि की भरपाई सुनिश्चित की जाती है।

तकनीक परिभाषा में कहें तो बीमा एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसी की हानि को बहुत लोगों द्वारा आपस में बांटकर उस हानि के प्रभाव को कम कर लिया जाता है।

इस प्रक्रिया में इस सुविधा को लेने वाला एक पक्ष होता है, जो कोई व्यक्ति या संस्था होती है। दूसरा पक्ष इस संभावित हानि होने के की स्थिति में उसकी भरपाई की गारंटी लेता है, और इस गांरटी में एकमुश्त या एक निश्चित अंतराल पर कुछ रकम लेता रहता है, जिसे ‘प्रीमियम’ कहते हैं।

Similar questions