Social Sciences, asked by Sharonkalex6476, 1 year ago

प्रश्न 1.
भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ है
(अ) शांति
(ब) मित्रता
(स) समानता
(द) उपर्युक्त सभी

Answers

Answered by deepakrajchoudhary
1

Explanation:

B.friendship

ils help you

Answered by shishir303
2

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(द) उपर्युक्त सभी

भारत की विदेशी नीति का आधार स्तंभ है...

शांति, मित्रता और समानता

भारत की विदेश नीति अपने भूतकाल से लेकर वर्तमान तक अपने गौरवशाली परंपराओं एवं इतिहास को अभिव्यक्त करती रही है। भारत की प्राचीन परंपरा रही है कि उसने कभी भी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और विश्व में कभी भी अशांति फैलाने की कोशिश नहीं की। भारत सदैव विश्व के सभी देशों से मित्रवत् व्यवहार रखा है।

भारत वसुधैव कुटुंबकम की भावना में विश्वास रखता है और विश्व के सभी देशों से सहयोग जैसे श्रेष्ठ आदर्श उसके प्रमुख आधार स्तंभ है। इन्हीं श्रेष्ठ विचारों को भारत ने अपनी विदेश नीति में लागू किया है। भारत विश्व शांति का घोर पक्षधर है, सभी देशों के साथ मित्रवत संबंध बनाए रखना चाहता है और सब के साथ समानता एवं विश्व बंधुत्व जैसी भावना के तहत कार्य करना चाहता है।

Similar questions