Physics, asked by sanjupatel12062, 6 months ago

प्रश्न 1. भँवर धाराएँ किसे कहते है? इनके तीन उपयोग समझाईए।
अंक 1+3शब्द​

Answers

Answered by asajaysingh12890
4

Answer:

भँवर धारा (Eddy current):- किसी धातु के टुकड़े में चु0 फलक्स में परिवर्तन होने पर धातु के टुकड़े में प्रेरित धारा ऐसे उत्पन्न होती है जैसी कि पानी में भंवर, अतः इन्हें भँवर धाराएँ कहते हैं ये उस कारण का विरोध करती है जिस कारण से इनकी उत्पत्ति हुई है।

जब एक धातु की प्लेट को दौलन कराते है तो कुछ समय बाद दौंलन बंद हो जाते है। यदि प्लेट के दोनों ओर चुम्बकीय ध्रुव खण्ड रख दे तो अब दौलन तेजी से बंद हो जाते है। क्योंकि प्लेट में भँवर धारा उत्पन्न होती है जो दौलनों को अवरूप करा देती है यदि प्लेट को खाँचे में रूपान्तरित कर दे तो अब पहले की तुलना में ज्यादा समय लेती है। क्योंकि क्षेत्रफल कम होने से चु. आधूर्ण उत्रप्। सूत्र से भवर धारा की शक्ति कम हो जाती है।

उपयोग (uses) –

1. विद्युत से चलने वाली टेªनों में ब्रेक लगाने में

2. चुम्बकीय अमंदन में।

3. प्रेरण भट्टी में धातुओं को पिघलाने में

4. विद्युत मीटर में

Explanation:

hope it's help you☀️

Similar questions