प्रश्न 1 एवं 2 के सही उत्तर चुन कर लिखिए
प्रश्न 1. 'यथाशक्ति' में निहित समास है-
a. वंद्व
b. तत्पुरुष
c. बहुव्रीहि
d. अव्ययीभाव
Answers
सही उत्तर है...
d. अव्ययीभाव
✎... “जब दो ससास के दोनों पदों में प्रथम पद प्रधान होता है तो वहां ‘अव्यवीभाव समास’ होता है।”
यहाँ पर ‘यथाशक्ति’ में प्रथम पद प्रधान है, इसलिये ‘यथाशक्ति’ में अव्यवीभाव समास है, जिसका समास विग्रह इस प्रकार होगा...
यथाशक्ति ➲ शक्ति के अनुसार
‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं...
- अव्ययीभाव समास
- तत्पुरुष समास
- कर्मधारण्य समास
- द्विगु समास
- द्वंद्व समास
- बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अनुचिंतन में कौन सा समास है।
https://brainly.in/question/8695593
मकरध्वज मनोज,मनमथ,इन्दुशेखर,पदमासना,गरुडध्वज, शैलपुत्री, हियकन्या, रेवती रमण, राधारमण, जानकी बल्लभ,वाचसपति,विषधर, तिरंगा, रत्नगर्भा, वसुंधरा, वारिस, पंजाब, महावीर का समास विग्रह।
https://brainly.in/question/12372812
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○