Hindi, asked by ganeshmurmu736, 5 months ago

प्रश्न 1 एवं 2 के सही उतर चुन कर लिखिए -
1. 'यथाशक्ति में निहित समास है-
a वंद्व
b. तत्पुरुष
C. बहुव्रीहि
इनमें से कौन सा 'उच्चारण' शब्द का संधि विच्छेद है-
a.उचा + चरण
b. उत् + चारण
C.उच्च + रण
:. निम्नलिखित में से किन्ही दो शब्दों का तद्भव रूप लिखिए-
शीश, मात. पुष्प,
कर्म
- मातृभूमि से आप क्या समझते हैं?
'पुष्प की अभिलाषा कविता में पुष्प के द्वारा क्या अभिलाषा व्यक्त की गई है?
छोटा जादूगर के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ थी?
आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था?
मित्र का चुनाद करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
'मुझे तोड़ लेना वनमाली,
उस पथ पर देना
तुम
फेंका
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,
जिस पथ जाएँ वीर अनेक। अर्थ स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by Divyani027
3

1. यथा शक्ति तो अव्ययभाव समास है पर ऑप्शन से देखे तो शायद (1) द्वंद समास होगा ।

2. b. उत + चारण ।

3. पुष्प = फूल। कर्म = काम।

4. मातृभूमि का अर्थ है हमारी माता के समान ऐसी भूमि,जो जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा पालन-पोषण करें। माता के समान होने के कारण मातृभूमि हमें प्राणों से भी प्यारी होनी चाहिए।

5. पुष्प की अभिलाषा कविता में पुष्प के द्वारा यह अभिलाषा व्यक्त की गई है कि उसे मातृभूमि के लिए प्राण उत्सर्ग करने वाले पथ पर ही डाला जाए। उसे अपने अन्य उपयोग की कोई इच्छा नहीं है।

6. छोटा जादूगर एक 13 14 वर्ष का लड़का था। वह इतनी कम उम्र में बहुत समझदार हो गया था।दिखाकर पैसे कमाता और मां का इलाज भी करवाता था। वह अपने माता-पिता से प्रेम तो करता था परंतु वह देश प्रेमी भी था।वर्तमान से दिखाने में कभी डरता नहीं था स्वयं एक व्यवसाय( तमाशा) अपना करमानों दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।

7. छोटा जादूगर एक छोटा सा बच्चा था जिसकी उम्र लगभग 13 14 वर्ष की थी। उसके दिल में देशभक्ति और माथे भक्ति दोनों की भावना थी, क्योंकि उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें भी देश के प्रति लगाव था।मां के लिए मेहनत करके कुछ कम आना चाहता है ताकि अपनी मां की देखभाल भी कर ले और अपने पैरों पर खड़ा भी। इसलिए मुझे लगता है कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।

8. मित्र का चुनाव करते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए, पहला जब हम को मार पर पैर रखें, तब वह हमें सचेत करें। दूसरा जब हम जीवन मार्ग में हतोत्साहित हूं, तब हमें उत्साहित करें। तीसरा हमें गलती और गलतफहमी यों से बचाए। चौथा वह हमारी खुशी और दुख में हमारे साथ हो।पांचवा हमें अपने विचारों के प्रति दृढ़ संकल्प के लिए प्रेरित करें।

9. निम्नलिखित पंक्तियों का आशय यह है कि पुष्प जी से सिंगार और प्यार सम्मान के प्रतीक के रूप में मनुष्य द्वारा उपयोग किया जाता है,हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने जा रहे हैं।आत्मा सर्व करने जा रहे हैं मातृभूमि के सबूतों के कदमों से कुछ ले जाने पर उसको अपने भाग्य पर बड़ा गर्व होगा कि उसकी कोमल पंखुड़ियों के कारण वीर सैनिक के पैरों में छाले थोड़े तो कम होंगे ताकि उनका रा कुछ आसान तो हो सके।

और यहां पर मैने सारे सवालों को जवाब दे दिया है।

Similar questions