Geography, asked by rajranasurbhi111, 6 months ago


प्रश्न 1. गंगा की घाटी में चलते हुए पूर्वी व्यापारिक पवनों की दिशा क्यों बदल जाती है ?​

Answers

Answered by piyushsharm31
1

hii mate

  1. दक्षिणी अक्षांश के क्षेत्रों अर्थात उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्धों से भूमध्यरेखिय निम्न वायुदाब कटिबन्ध की ओर दोनों गोलाद्धों में वर्ष भर निरन्तर प्रवाहित होने वाले पवन को व्यापारिक पवन कहा जाता हैं।
  2. ये पवन वर्ष भर एक ही दिशा में निरन्तर बहती हैं। सामान्यतः इस पवन को उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में तथा दक्षिण गोलार्द्ध में दक्षिण से उत्तरी दिशा में प्रवाहित होना चाहिए,
  3. किन्तु फेरेल के नियम एवं कोरोऑलिस बल के कारण ये उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दायीं और तथा दक्षिण गोलार्द्ध में अपनी बायीं ओर विक्षेपित हो जाती हैं।
  4. व्यापारिक पवन को पुरवाई पवन भी कहा जाता है।

i need brainlist answer

Similar questions