प्रश्न 1–गोपियों ने उद्धव को सौभाग्यशाली क्यों कहा है?
Answers
Answered by
8
Answer:
Explanation:स्वयं कृष्ण के साथ रहने वाले उद्धव कृष्ण के प्यार में दीवानी बनी गोलियों को कृष्ण को भुलकर योगी बनने का संदेश दे रहा था । इसीलिए गोपियों कहती है कि कृष्ण के साथ रहकर भी कृष्ण के प्यार से उद्धव अछुते रहे हैं और कृष्ण को भुलने की सलाह दे रहे हैं । यानी उनहें कृष्ण के प्रभाव का अंदाजा नहीं । इसी बजह से गोपियाॅ कृष्ण के प्यार से अछुते उद्धव को भाग्यशाली कहती हुई स्वयं को अभागन बताती है । असल में यहाँ गोपियों ने उद्धव को व्यांग्य प्रहार किया है ।
Similar questions