Hindi, asked by krishnaprasadgupta19, 10 months ago

प्रश्न-1 गद्यांश से ता प्रत्यय वाले शब्द छांट कर
लिखिए.
प्रश्न-2 किन्हीं चार घरेलू मशीनों के नाम लिखिए.
प्रश्न-3 गद्यांश में क्या अपनाने पर विशेष बल दिया गया
है?
प्रश्न-4 इन शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए - श्रम,
उन्नति
प्रश्न-5 बताइए कि सफलता की सीढ़ी के द्वार किस
प्रकार खुलते हैं?
प्रश्न-6 संयुक्त अक्षरों वाले चार शब्द लिखिए.
प्रश्न-7 प्राचीन काल में मनुष्य शतायु क्यों होते थे?
प्रश्न-8 शारीरिक श्रम न करने के कारण मनुष्य को
किसने जकड़ा है?
प्रश्न-9 हम अपना विकास कैसे कर सकते हैं?
प्रश्न-10 गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए.​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

अपठित का शाब्दिक अर्थ है – जो पढ़ा नहीं गया – जो पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ नहीं है और जो अचानक ही पढ़ने के लिए दिया गया हो। इसमें गद्यांश से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने को कहा जाता है। इस प्रकार इस विषय में यह अपेक्षा की जाती है कि पाठक द्वारा दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर उसी अनुच्छेद के आधार पर संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करें। प्रश्नों के उत्तर पाठक को अपनी भाषा शैली में देने होते है।

अपठित गद्यांश (Apathit Gadyansh) के द्वारा पाठक की व्यक्तिगत योग्यता और अभिव्यक्ति की क्षमता का आकलन किया जाता है। अपठित का कोई क्षेत्र विशेष नहीं होता। विज्ञान कला साहित्य नागरिक शास्त्र या किसी भी विषय के उत्तर देने से मानसिक स्तर बढ़ता है और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाता है।

Similar questions