Hindi, asked by munnilal1344, 4 months ago

प्रश्न 1.
गधा किस अर्थ में रुढ़ हो गया है? और क्यों?
प्रश्न 2.
सहनशीलता के मामले में गाय और कुत्ता गधे से किस तरह भिन्न हैं?
प्रश्न 3.
अफ्रीका और अमरीका में भारतीयों की दुर्दशा का क्या कारण है?
प्रश्न 4.
बैल को गधे का छोटा भाई क्यों कहा गया है?
प्रश्न 5.
पशुओं की किस गुप्त शक्ति से मनुष्य वंचित है?
प्रश्न 6.
हीरा-मोती एक-दूसरे के प्रति प्रेम और मित्रता कैसे प्रकट करते थे?
प्रश्न 7.
किन बातों से प्रकट होता है कि हीरा-मोती में भाई चारा था।
प्रश्न 8.
बैलों को अपने साथ ले जाते हुए गया को क्या परेशानी हो रही थी ?
प्रश्न 9.
हीरा-मोती को वाणी की कमी क्यों अखर रही थी?
प्रश्न 10.
हीरा-मोती की आँखों में विद्रोहमय स्नेह कब झलकता हुआ प्रतीत हुआ और क्यों?
class 9 chapter 1 khsitij​

Answers

Answered by pankaj2006jha
2

1. गधे में सहनशक्ति होती है । वह हमारी बातों को सहन करता है , हम चाहे उसे कितना ही मारे या उससे भारी सामान दे , वह चुप रहता है ।

2. सहनशीलता के मामले में गाय और कुत्ता गधे से भिन्न होता है क्योंकि गाय और कुत्ते हमारे ऊपर हमला करते हैं । गधाऐसा नहीं होता है वह चुपचाप हमारी बातें सुन लेता है ।

3. भारतीयों का यह कहना है कि गधा सीधा - साधा जीव है। वह चुपचाप सब सह लेता है।

4 . बैल को गधे का छोटा भाई इसलिए कहा गया है क्योंकि हमारे कुछ भी कहने पर या मारने पर वह सब कुछ सह लेता है परंतु बैल ऐसा नहीं होता है । बैल में सहनशक्ति नहीं होती है । कुछ पत्थर फेकने या मारने पर वह हमारे ऊपर हमला कर देता है ।

5 . हीरा और मोती बिना कोई वचन कहे एक दूसरे की मन की बात समझ जाती थी पर प्रायः दूसरे से स्नेहा की बातें सोचती थी यद्यपि मनुष्य स्वयं को सब प्राणियों से श्रेष्ठ मानता है किंतु उसमें भी यह शक्ति नहीं होती है ।

6. हीरा और मोती अपने प्रेम की भावना एक दूसरे को सूंघकर और चाटकर प्रकट करते थे ।

7. OPEN ATTACHED FILE.

8. OPEN ATTACHED FILE.

Above is your answer.

Hope it helps.

Please Thanks and follow.

Attachments:
Similar questions