Hindi, asked by siddhant3415, 4 months ago

प्रश्न 1. घर बैठकर ऑनलाइन पढाई के दौरान आने
वाली समस्याओं और सुविधाओं का जिक्र करते हुए
अपने चाचाजी और चाचीजी को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shilapuri622
1

Answer:

'ऑनलाइन कक्षाएं एक अस्थाई इंतज़ाम से ज़्यादा कुछ नहीं'

देश के ज़्यादातर बड़े निजी स्कूलों ने जूम क्लासेज़ का सहारा लिया है, लेकिन, बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि यह सब एक अस्थाई इंतज़ाम से ज़्यादा कुछ नहीं है. नाम न छापने की शर्त पर स्कूल जा रही दो बच्चियों के पिता ने बीबीसी को बताया, "मेरे बच्चे ज़ूम पर रेगुलर क्लास ले रहे हैं, लेकिन इस ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई का अनुभव बस ठीक ही है. हर बच्चे पर विशेष रूप से ध्यान देने की समस्या इसमें दिखाई दे रही है."

इस तरह की बात तकरीबन हर शख्स ने बताई है, चाहे वह शिक्षक हो, छात्र या पेरेंट्स. इस महामारी ने कैंपस एक्सपीरियंस के पूरे आइडिया को ही बदल दिया है.

Explanation:

Similar questions